Type Here to Get Search Results !

Bihar board 10th science objective question answer 2018 second shift

1
The objective questions of Science of Secondary Examination 2018 conducted by the Bihar Vidyalaya Examination Committee will be explained in this post along with the answer.
Bihar board student of metric/10th exam 2018 second shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2018 science objective question with the answer available in Hindi's second shift. Bihar board previous year question paper with answer 2018. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.

Bihar board matric science 2018 question view

Objective Question 01 To 40 Negative Mark No MCQ Carry Marks 01

Bihar board matric science second shift objective question with answer 2018

1. गोलीय दर्पण के प्रवर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है-
(A) मुख्य फोकस 
(B) वक्रता त्रिज्या 
(C) प्रधान अक्ष 
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक 
उत्तर (D)  गोलीय दर्पण का द्वारक

2. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 सेंटीमीटर है?
(A) +8 सेंटीमीटर 
(B) -8 सेंटीमीटर 
(C) +16 सेंटीमीटर 
(D) -16 सेंटीमीटर 
उत्तर  (C) +16 सेंटीमीटर

3. यदि किसी बिंब का प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणआत्मक है तो उस प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?
(A)  वास्तविक और उल्टा 
(B) वास्तविक और सीधा 
(C) आभासी और सीधा 
(D) आभासी और उल्टा 
उत्तर (A) वास्तविक और उल्टा

4. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश आपवर्तन होता है?
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर 
(B) अभिनेत्र के अंतर पृष्ठ पर 
(C) कार्निका के बाहरी पृष्ठ पर 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (D) इनमें से कोई नहीं

5. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकिर्ण करते हैं?
(A) लाल 
(B) नारंगी 
(C) हरा 
(D) नीला 
उत्तर (D) नीला

6. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृत्ति है?
(A) 50 Hz 
(B) 60 Hz 
(C) 70 Hz
(D) 80 Hz
उत्तर (A) 50 Hz

7. किसी बोल्ट मीटर के स्केल पर OV और 1 V के बीच 20 विभाजन चिन्ह है तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक है?
(A) 0.5 V
(B) 0.05 V
(C) 0.005 V
(D) 0.0005 V
उत्तर (B)  0.05 V

8. एक माइक्रो एंपियर विद्युत धारा निम्नलिखित में कौन सी है?
(A) 10-4 A
(B) 10-5 A
(C) 10-6 A
(D) 10-7 A
उत्तर (C) 10-6 A

9. किसी छड़ चंबुक  के अंदर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव 
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिम ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिम ध्रुव
उत्तर (C)  उत्तर दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव 

10. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीनता का रंग होता है?
(A) लाल 
(B) हरा 
(C) काला 
(D) पीला 
उत्तर (C)  काला

11. किस युक्ति में विभक्त विलय परिवर्तन का कार्य करता है?
(A) विद्युत जनित्र 
(B) विद्युत मोटर 
(C) गौल्वनो मीटर
(D) वोल्टमीटर 
उत्तर (B)  विद्युत मोटर

12. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?
(A) तापीय उर्जा 
(B) नाभिकीय ऊर्जा 
(C) सौर ऊर्जा 
(D) स्थितिज ऊर्जा 
उत्तर (D) स्थितिज ऊर्जा

13. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान 
(B) महाराष्ट्र 
(C) उत्तर प्रदेश 
(D) गुजरात 
उत्तर (C) उत्तर प्रदेश

14. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चुना है?
(A) CaO
(B) Ca (OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
उत्तर (C)  CaCO3

15. Zn + CaSO4 ▶️ ZnSO4 + Cu दी गई रसायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(A) संयोजन अभिक्रिया 
(B) विस्थापन अभिक्रिया 
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया 
(D) वियोजन अभिक्रिया 
उत्तर (B) विस्थापन अभिक्रिया

16. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है इसका pH संभवतः होगा -
(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 10
उत्तर (A) 5

17. ऑकजेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है?
(A) संतरा 
(B) टमाटर 
(C) सिरका 
(D) इमली 
उत्तर (B) टमाटर

18. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
उत्तर (D) K

19. एक्वा रेजिया किस अनुपात में सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताज़ा मिश्रण होता है?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3
उत्तर (C)  3 : 1

20. -C-H=O का प्रकार्यात्मक समूह निम्नलिखित में कौन है?
(A) कीटोन 
(B) कार्बोक्सिलिक अम्ल 
(C) ऐल्कोहॉल 
(D) एल्डिहाइड
उत्तर (D) एल्डिहाइड

21. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3H8 है, इसमें -
(A) 7 सह संयोजक आबंध है।
(B) 8 सह संयोजक आबंध है।
(C) 9 सह संयोजक आबंध है।
(D) 10 सह संयोजक आबंध है।
उत्तर (D) 10 सह संयोजक आबंध है।

22. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकर)-
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर (B) घटता है।

23. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उध्वर स्तंभ हैं?
(A) 7
(B) 9
(C) 15
(D) 18
उत्तर (D) 18

24. एक छात्र जांच परखनलो में लिए गए सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंदे मिलाता है तो निम्नलिखित में कौन सा रंग दिखेगा-
(A) नीला 
(B) हरा 
(C) नारंगी 
(D) पीला 
उत्तर (A) नीला

25. जब मैग्नीशियम फिता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग होती है?
(A) पीला 
(B) नीला 
(C) चमकीला उजला 
(D) लाल 
उत्तर (C) चमकीला उजला

26. एक जांच परखनली में लिए गए विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जांच परखनली में विलयन था -
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FeSO4
(D) Al2 (SO4)3
उत्तर (B) CuSO4

27. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है?
(A) बैरोमीटर 
(B) मैनोमीटर 
(C) रक्तदाबमापी
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (C) रक्तदाबमापी

28. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान को रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है?
(A) लाल रक्त कोशिकाएं (R.B.C)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएं (W.B.C)
(C) प्लेट लेट्स
(D) लसीका 
उत्तर (C) प्लेट लेट्स

29. अवतूग्रंथि को थायरोक्सिन हार्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) सोडियम 
(B) क्लोरीन 
(C) फास्फोरस 
(D) इनमें से सभी 
उत्तर (D) इनमें से सभी

30. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(A) अग्र मस्तिष्क 
(B) मध्य मस्तिष्क 
(C) अनुमस्तिष्क 
(D) इनमें से सभी 
उत्तर (C)अनुमस्तिष्क

31. पादप हार्मोन साइटोकिनिन सहायक है?
(A) प्रारोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए 
(B) तने के वृद्धि के लिए 
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए 
(D) इनमें से सभी 
उत्तर (B) तने के बढ़ने के लिए

32. हाइड्रा में प्रजनन के विधि निम्नलिखित में से कौन है?
(A) कायिक प्रवर्धन
(B) बीजाणु 
(C) मुकुलन 
(D) विखंडन 
उत्तर (C) मुकुलन

33. पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है?
(A) बहयदल
(B) पंखुड़ी 
(C) पुंकेसर 
(D) स्त्रीकेसर 
उत्तर (C) पुंकेसर

34. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय 
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका 
(D) डिंब वाहिनी 
उत्तर (C) शुक्रवाहिका

35. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया?
(A) चार्ल्स डार्विन 
(B) रोर्बत हुक 
(C) जे0 सी0 बोस 
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल 
उत्तर (D) ग्रेगर जॉन मेंडल

36. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग में होता है?
(A) XY
(B) XX
(C) YY
(D) All of these
Answer (B)XX

37. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पति को एल्कोहॉल में उबाला जाता है?
(A) मंड को घोलने के लिए 
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए 
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए 
(D) इनमें से सभी के लिए 
उत्तर (B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए

38. स्लाइड को सर्वप्रथम कंपाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है?
(A) 5 x
(B) 10 x
(C) 25 x
(D) 45 x
उत्तर (B) 10x

39. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं?
(A) दुर्मिका 
(B) सिनेप्स 
(C) एक्सान 
(D) आवेग 
उत्तर (B) सिनेप्स

40. निम्न में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?
(A) घास, गेहूं तथा आम 
(B) घास, बकरी तथा मानव 
(C) बकरी, गाय तथा हाथी 
(D) घास, बकरी तथा मछली 
उत्तर (D) घास, बकरी तथा मछली
Bihar board 10th science objective question answer 2018 second shift

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.