Type Here to Get Search Results !

Bihar board 10th science objective question answer 2018 first shift

0
The objective questions of Science of Secondary Examination 2018 conducted by the Bihar Vidyalaya Examination Committee will be explained in this post along with the answer.
Bihar board student of metric/10th exam 2018 first shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2018 science objective question with the answer available in Hindi first shift. Bihar board previous year question paper with answer 2018. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.

Bihar board matric science 2018 question view

Objective Question 01 To 40 Negative Mark No MCQ Carry Marks 01

Bihar board matric science first shift objective question with answer 2018

1. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दांतो का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?
(A) समतल दर्पण 
(B) अवतल दर्पण 
(C) उत्तल दर्पण 
(D) इनमें सभी 
उत्तर (B) अवतल दर्पण

2. कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस 
(B) उत्तल लेंस 
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A) अवतल लेंस

3. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?
(A)पक्ष्माभी 
(B)परितारिका 
(C)नेत्र लेंस 
(D)रेटिना (दृष्टि पटल) 
उत्तर (B) परितारिका

4. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंस से बने द्वी फोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जाता है? 
(A) निकट दृष्टि दोष 
(B) दीर्घ दृष्टि दोष 
(C) जरा दूर दृष्टता 
(D) मोतियाबिंद 
उत्तर (C) जरा दूर दृष्टता

5. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिबिंब एक  पर्दे पर प्राप्त किया जाता है? दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोग करता को मापने की जरूरत है?
(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को 
(B) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को 
(C) क और ख दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर ( A और B दोनों

6. शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप किस लेंस का उपयोग करना पसंद करेंगे? 
(A) 50 सेंटीमीटर फोकस दूरी का उत्तल लेंस 
(B) 50 सेंटीमीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 सेंटीमीटर फोकस दूरी का उत्तल लेंस 
(D) 5 सेंटीमीटर फोकस दूरी का अवतल लेंस 
उत्तर (C) 5 सेंटीमीटर फोकस दूरी उत्तल लेंस

7. निम्नलिखित में से कौन विद्युत विभवांतर का SI मात्रक है?
(A) वोल्ट
(B) ओम 
(C) वोल्ट प्रति कुलाम
(D) एंपियर
उत्तर (A) वोल्ट

8. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान- 
(A) बहुत कम हो जाता है 
(B) परिवर्तित नहीं होता है 
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है 
(D) निरंतर परिवर्तित होता है 
उत्तर (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है

9. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनआवेशित कण किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर बिछेपित्त हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है? 
(A) दक्षिण की ओर 
(B) पूर्व की ओर 
(C) अधोमुखी 
(D) उपरी मुखी 
उत्तर (D)  उपरी मुखी

10. तांबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
(A) दो
(B) एक 
(C) आधे 
(D) चौथाई 
उत्तर (C) आधे

11. किसी विद्युत धारावाही सीधे लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र-
(A) 0 होता है 
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है 
(C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है 
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है 
उत्तर (B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है

12. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है?
(A) समतल दर्पण 
(B) उत्तल दर्पण 
(C) अवतल दर्पण 
(D) इनमें से सभी 
उत्तर (C)अवतल दर्पण

13. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था?
(A) मिट्टी को 
(B) वृक्षों को 
(C) जल को 
(D) बिजली को 
उत्तर (B) वृक्षों को

14. निम्नलिखित में किस विलियन का उपयोग दीवारों के सफेदी करने के लिए किया जाता है?
(A) Ca (HCO3)2
(B) Ca (OH)2
(C) Na (OH)
(D) Na (HCO3)
उत्तर (B) Ca (OH)2

15. Na2SO4 (aq) + BaCL2 (aq) = BaSO4 (s) + 2 NaCL (aq) उपयुक्त रासायनिक अभिक्रिया है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया 
(C) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया


16. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चुना है?
(A) CaO
(B) Ca (OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
उत्तर (B) Ca (OH)2

17. लवन Na2CO3 का जलीय बिलियन का Ph है?
(A)7
(B)7 से अधिक 
(C)7 से कम 
(D)इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B) 7 से अधिक

18. बॉक्साइट किस धातु का महत्वपूर्ण अयस्क है?
(A) तांबा 
(B) जस्ता 
(C) एलुमुनियम 
(D) लोहा 
उत्तर (C) एलुमिनियम

19. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?
(A) तांबा 
(B) चांदी 
(C) सोना 
(D) जिंक 
उत्तर (D) जिंक

20. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जा सकता है?
(A) विरंजक चूर्ण 
(B) जिप्सम 
(C) चूना पत्थर 
(D) कच्चा चुना 
उत्तर (C)  जिप्सम

21.  प्रोपानोन में उपस्थित प्रकार्यात्मक समूह है?
(A) -OH
(B) -C
(C) O
(D) C-C-OH
उत्तर (C) O

22. एसिटिक अम्ल का IUPAC नाम है?
(A) एथेनाइक अम्ल 
(B) मेथेनाइक अम्ल
(C) प्रोपेनोन
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A) एथेनाइक अम्ल

23. विद्युत अपघटन ई परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है?
(A) एनोड 
(B) कैथोड 
(C) अपघटय 
(D) इनमें सभी 
उत्तर (A) एनोड

24. अष्टक सिद्धांत को किसने स्थापित किया?
(A) डेवोराइनर
(B) न्यूलैंड्स
(C) मेंडलीफ 
(D) हेनरी मोजले
उत्तर (B) न्यूलैंड्स

25. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्व का गुण धर्म-
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है 
(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है 
(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है 
(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है 
उत्तर (B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है

26. निम्नलिखित में कौन सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है?
(A) H+
(B) OH-
(C) Cl-
(D) O2
उत्तर (B)OH-

27. पादप में जाइलम उत्तरदाई है?
(A) जल का वहन 
(B) भोजन का पाचन 
(C) अमीनो अम्ल का वहन 
(D) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर (A) जल का वहन

28. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है?
(A) ADP 
(B) ATP 
(C) DTP 
(D) PDP
उत्तर (B) ATP

29. पतियों में गैसों का आदान प्रदान कहां होता है?
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्य शिरा 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B) रंध्र

30. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है?
(A) फेफड़ों द्वारा 
(B) नीलय द्वारा 
(C) आलिंद द्वारा 
(D) इनमें सभी 
उत्तर (B) निलय द्वारा

31. कौन सा पादप हार्मोन पतियों के मुरझाने के लिए उत्तरदाई है?
(A) ऑक्सीजन 
(B) साइटोकईनिन 
(C) एबसिसिक अम्ल
(D) जीब्बेरेलिन
उत्तर (C) एबसिसिक अम्ल

32. जर का अधोगामी विधि है?
(A) प्रकाशनुवर्तन 
(B) गुरुत्वनुवर्तन 
(C) जलनुवर्तन 
(D) रसायननूवर्तन
उत्तर (B) गुरुत्वनुवर्तन

33. पोंस, मेडुला और अनु मस्तिक-
(A) अग्र मस्तिष्क का हिस्सा 
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा 
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है 
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा 
उत्तर (C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा

34. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(A) वमन 
(B) चबाना
(C) लार आना 
(D) हृदय का धड़कना 
उत्तर (B) चबाना

35. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है?
(A) अमीबा में 
(B) यीस्ट में 
(C) प्लाज्मोडियम में 
(D) लेस्मानिया में 
उत्तर (B) यीस्ट में

36. शुक्राणु का निर्माण होता है?
(A) वृषण में 
(B) गर्भाशय में 
(C) अंडाशय में 
(D) इनमें से सभी 
उत्तर (A) वृषण में

37. पुष्प का कौन सा भाग फल बनता है?
(A) पराग कोष 
(B) वर्तिकाग्र
(C) वर्तिका
(D) अंडाशय
उत्तर (D)अंडाशय

38. लिंग गुणसूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है?
(A) पुरुषों में
(B) स्त्री में
(C) पुरुषों और स्त्री दोनों में
(D) किसी में नहीं
उत्तर (B) स्त्री में

39. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग होते हैं?
(A) 21 
(B) 22 
(C) 23 
(D) 46 
उत्तर (C) 23

40. निम्न में से कौन से समूह में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ-
(A) घास, पुष्प तथा चमरा 
(B) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक 
(C) फलों के छिलके, केक एवं रबर
(D) केक, लकड़ी एवं घास 
उत्तर A और D
Bihar board 10th science objective question answer 2018 first shift

Post a Comment

0 Comments