Type Here to Get Search Results !

Bihar board 10th science objective question answer 2019 first shift

0
The objective questions of Science of Secondary Examination 2019 conducted by the Bihar Vidyalaya Examination Committee will be explained in this post along with the answer.


Bihar board student of metric/10th exam 2019 first shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2019 science objective question with the answer available in Hindi first shift. Bihar board previous year question paper with answer 2018. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.

Bihar board matric science 2019 question view

Objective Question 01 To 40 Negative Mark No MCQ Carry Marks 01

Bihar board matric science first shift objective question with answer 2019

1. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है?
(A) उपचयन 
(B) अपचयन 
(C) संक्षारण 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B) अपचयन

2. कौन सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है?
(A) आंख का रंग 
(B) चमड़ी का रंग 
(C) शरीर का आकार 
(D) बाल की प्रकृति 
उत्तर (D) शरीर का आकार

3. निम्न में से कौन सा योगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?
(A) एथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल 
(C) एथेनोइक अम्ल 
(D) इनमें सभी 
उत्तर चैनल

4. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?
(A) 4 
(B) 6 
(C) 8 
(D) 12 
उत्तर (B) 6

5. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं?
(A) एक आबंध
(B) द्वि आबंध
(C) त्रि आबंध 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A) एक आबंध

6. कौन सी गैस वैश्विक उष्मण के लिए उत्तरदाई है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड 
(B) ऑक्सीजन 
(C) नाइट्रोजन 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A) कार्बन डाइऑक्साइड

7. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?
(A) प्लाज्मोडियम 
(B) लिशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A) प्लाज्मोडियम

8. कौन अंत स्त्रावी और ब्रह्मस्त्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता-
(A) अग्न्याशय
(B) पीयूष ग्रंथि 
(C) अंडाशय 
(D) वृषण
उत्तर (B) पीयूष ग्रंथि

9. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?
(A) वाट
(B) वाट / घंटा 
(C) यूनिट 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (C) यूनिट

10. मानव हृदय में कुत्तों की संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5 
उत्तर (C) 4

11. निम्न में से कौन सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है?
(A)I2R
(B)IR2
(C)V2I
(D) VI2
उत्तर (A)I2R

12. पुष्प का नर जननांग कहलाता है?
(A) पुंकेसर
(B) जायांग
(C) पंखुड़ी
(D) इनमे कोई नहीं
उत्तर (A) पुंकेसर

13. सल्फर परमाणु की ब्राह्मतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7 
उत्तर (C) 6

14. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय तीन का लेप होता है क्योंकि-
(A) टीन की अपेक्षा जिंक महंगा होता है।
(B) टीन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(C) टीन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(D) टीन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।
उत्तर (C) टीन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।

15. तांबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
(A) दो
(B) एक
(C) आधे 
(D) एक चौथाई 
उत्तर (C) आधे

16. कौन सा कार्बन योगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C2H4
(D) C3H8
उत्तर 

17. सामान्य नेत्र के लिए दूर बिंदु है?
(A) 25 मीटर 
(B) 25 सेंटीमीटर 
(C) 25 मिमी 
(D) अनंत 
उत्तर (D) अनंत

18. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन सा है?
(A) कोयला 
(B) लकड़ी 
(C) पेट्रोलियम 
(D) बायोमास 
उत्तर (C) पेट्रोलियम

19. एल्युमीनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है?
(A) जस्तीकरण 
(B) एनोडीकरण 
(C) समृद्धिकरण 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B) एनोडीकरण

20. किस वर्ण का तरंग धैर्य सबसे बड़ा है?
(A) लाल 
(B) नीला 
(C) पीला 
(D) बैंगनी 
उत्तर (A) लाल

21. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?
(A) घास गेहूं तथा आम 
(B) घास बकरी तथा मानव 
(C) बकरी गाय तथा हाथी 
(D) घास मछली तथा बकरी 
उत्तर (B) घास बकरी तथा मानव

22. निम्न में कौन गंगा प्रदूषण के लिए उत्तरदाई नहीं है?
(A)गंगा में मछली पालना 
(B)गंगा में कपड़ों का धोना 
(C)गंगा में अधजले शव को बहाना 
(D)गंगा में रसायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन 
उत्तर (A) गंगा में मछली पालना

23. आधुनिक आवर्त सारणी में समूह की संख्या है?
(A)7 
(B)8 
(C)9 
(D)18 
उत्तर (D) 18

24. निम्न में से कौन सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?
(A)CH4
(B)C2H6
(C)C2H4
(D) इनमे सभी
उत्तर 

25. कौन सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है?
(A)अम्ल 
(B)क्षार 
(C)लवण 
( D) से कोई नहीं 
उत्तर (B) क्षार

26. निम्न में से कौन सा अंग संवेदग्राही नहीं है?
(A)कान 
(B)आंख 
(C)नाक 
(D)दिमाग 
उत्तर (D) दिमाग

27. पित्त रस कहां से स्रावित होता है?
(A)अग्न्याशय से 
(B)यकृत से 
(C)छोटी आत से 
(D)इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B) यकृत से

28. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A)अवतल लेंस 
(B)उत्तल लेंस 
(C)समतल अवतल लेंस 
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B)  उत्तल लेंस

29. समजात अंग का उदाहरण है?
(A)हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद 
(B)हमारे दांत और हाथी के दांत 
(C)आलू और घास के ऊपरी भुस्तारी 
(D)इनमें से सभी 
उत्तर (D) इनमें से सभी

30. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घ दृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है?
(A)अवतल लेंस 
(B)उत्तल लेंस 
(C)कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस 
(D)बेलनाकार लेंस 
उत्तर (B)  उत्तल लेंस

31. शुद्ध जल का pH मान होता है?
(A)6
(B)7
(C)8
(D)9 
उत्तर (B)  7

32. किस दर्पण का उपयोग सामान्यता वाहनों के प्श्च दृश्य दर्पण के रूप में किया जाता है?
(A)समतल दर्पण 
(B)अवतल दर्पण 
(C)उत्तल दर्पण 
(D)इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (C)  उत्तल दर्पण

33. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएं हाथ की तर्जनी संकेत करती है?
(A)चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा 
(B)चुंबकीय क्षेत्र की दिशा 
(C)चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा 
(D)इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा

34. कौन सा जैव निम्नीकरणीय कचरा है?
(A)टिशू पे-पर 
(B)केले का छिलका 
(C)थर्मोकोल 
(D)इनमें सभी 
उत्तर (C) थर्मोकोल

35. कवक में पोषण की कौन सी विधि पाई जाती है?
(A)मृतजीवी 
(B)समभोजी 
(C)स्वपोषी 
(D)इनमें कोई नहीं 
उत्तर(A)  मृतजीवी

36. निम्नांकित में से कौन पुनरुदभवन का उदाहरण है?
(A)हाइड्रा 
(B)अमीबा 
(C)स्पाइरोगाइरा 
(D)इनमें कोई नहीं 
उत्तर (A) हाइड्रा

37. नई कार्तीय चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गए बिंब की बिंब दूरी ली जाती है?
(A)धनात्मक 
(B)ऋणआत्मक 
(C)कभी धनात्मक कभी ऋणआत्मक 
(D)इनमें कोई नहीं 
उत्तर (B) ऋणआत्मक

38. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(A)प्रकाश का परावर्तन 
(B)प्रकाश का अपवर्तन 
(C)प्रकाश का विक्षेपण 
(D)प्रकाश का प्रकीर्णन 
उत्तर (D)  प्रकाश का प्रकीर्णन

39. विरंजक चूर्ण का रसायनिक सूत्र है?
(A)Ca(OH)2
(B)CaOCI2
(C)CaCO3
(D)Ca(HCO3)2
उत्तर (B)  CaOCI2

40. समांतर क्रम में संयोजित प्रतिरोध की संख्या घटने के उपरांत सुनियोजित प्रतिरोध का कुल प्रतिरोध -
(A)बढ़ता है 
(B)घटता है
(C)अपरिवर्तित रहता है 
(D)इनमें से कोई नहीं 
उत्तर (A)  बढ़ता है
Bihar board 10th science objective question answer 2019 first shift

Post a Comment

0 Comments