Type Here to Get Search Results !

Bihar Corona sahayata - क्या आप के भी आ गए 1000 रू पता करे ऐसे |

1

बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] :

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा lockdown की स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसले लिया था कि बिहार कोरोना सहायता के तहत सभी मजदूरों जो बिहार राज्य के निवासी और अभी किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं उन सभी को सरकार ने ₹1000 देने का फैसला लिया था जिसके लिए हमारी सरकार ने एक मोबाइल ऐप कोरोना सहायता लांच किया था, जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाना था जो भी व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन सभी के खाते में DBT के माध्यम से पैसे Transfer कर दिया गया है तो आइए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि घर बैठे बिहार कोरोना सहायता का पैसा अपने मोबाइल से कैसे चेक करें।
Bihar Corona sahayata - क्या आप के भी आ गए 1000 रू पता करे ऐसे |

बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] राशि बिना बैंक जाए अपने मोबाइल से कैसे चेक करें।

ऐसा आवेदक जो बिहार पुराना सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे लोग नीचे दिए Step को Follow करें, Step को Follow करने से पहले आवेदक अपना bank passbook अपने पास रख ले। और अगर आपने अभी तक बिहार पुराना सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। तो यह पढ़ बिहार Corona सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
  • आवेदक सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://pfms.nic.in/
  • पोर्टल खोलने के बाद know your payment के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • Know your payment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जैसा कि आप नीचे दिए गए image में देख सकते हैं।Bihar Corona sahayata - क्या आप के भी आ गए 1000 रू पता करे ऐसे |
  • नया पेज ओपन होने के बाद आप अपना Bank वाले Box मैं अपने Bank का नाम सेलेक्ट करें। जैसा कि आप ऊपर के image में देख सकते हैं
  • उसके बाद आप Enter Account number वाले Box में अपना खाता संख्या दर्ज करें। जैसा कि आप ऊपर के image में देख सकते हैं।
  • उसके बाद Enter confirm Account number वाले Box वाले में पुनः अपना खाता संख्या दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको नीचे कुछ word / number दिख रहे होंगे उस ward / number को नीचे दिए गए world verification वाले Box में भरे। जैसा कि आप ऊपर के image में देख सकते हैं।
  • उसके नीचे आपको दो Bottom दिख रहे होंगे search or reset दिए गए Bottom में आपको search Bottom पर Click करना है।
  • search Bottom पर क्लिक करते ही आपके सामने MUKHYAMANTRI VISHESH SAHAYATA की राशि का statement दिख जाएगा जैसा कि आप नीचे की image में देख सकते हैं।
    Bihar Corona sahayata - क्या आप के भी आ गए 1000 रू पता करे ऐसे |
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।
आशा करता हु आपको बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] राशि बिना बैंक जाए अपने मोबाइल से चेक करने में कोई समस्या नहीं आई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment करके अपना समस्या बता सकते है।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.