Type Here to Get Search Results !

राशन कार्ड धारी - ऐसे मिलेगा ₹1000 करना होगा यह काम

4

राशन कार्ड धारी कोरोना सहायता ₹1000 :

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि पूरे देश में Corona का कहर है इस कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण तथा Lockdown की स्थिति से निपटने हेतु राज्य सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों को कोरोना सहायता के रूप मे 1,000 रूपये प्रति परिवार की दर से सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से भुगतान की जाएगी। तो आज किस पोस्ट में हम जानेंगे कि जो राशन कार्ड धारी है उसे मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में जो ₹1000 मिलेगा कैसे प्राप्त करें।
राशन कार्ड धारी - ऐसे मिलेगा ₹1000 करना होगा यह काम

मुख्यमंत्री विशेष सहायता ₹1000 किस- किस मिलेगा :

मुख्यमंत्री विशेष सहायता के तहत ₹1000 प्रति परिवार की दर से राशन कार्ड धारी को मिलेगा। 
नोट : Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड में आधार और मोबाइल अपडेट कर सकते हैं।

Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड में आधार और मोबाइल अपडेट कैसे करे?

अगर आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में आधार और मोबाइल update करना चाहते हैं इसके लिए नीचे दिए Step को Follow करें, Step को Follow करने से पहले आवेदक अपना सभी documents - राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपने पास रख ले।
  • आवेदक सबसे पहले खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। http://epds.bihar.gov.in
  • पोर्टल खोलने के बाद Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड में आधार और मोबाइल अपडेट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। जैसा कि आप नीचे दिए गए image में देख सकते हैं।
    राशन कार्ड धारी - ऐसे मिलेगा ₹1000 करना होगा यह काम
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आप अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और सर्च करे Bottom पर Click करें। जैसा कि आप नीचे image देख सकते हैं।
    राशन कार्ड धारी - ऐसे मिलेगा ₹1000 करना होगा यह काम
  • उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड धारी का नाम दिख जाएगा उसके नीचे कृपया राशन कार्ड धारक मोबाइल नंबर दर्ज करें वाले Box में अपना मोबाइल नंबर डाले और Re-Send OTP बटन पर क्लिक करें जैसा कि आप नीचे की image में देख सकते हैं।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर आए OTP को OTP वाले Box में भरे।
  • उसके नीचे आपके सामने कैप्चा दिखेगा उस कैप्चा को नीचे दिए गए कैप्चा डाले बॉक्स में भरे। और उसके बाद नीचे दिए गए ओ0टी0पी सत्यापन करें बटन पर क्लिक करें।
  • ओ0टी0पी सत्यापन करें बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप होगा जिसमें लिखा होगा आपके द्वारा दिया गया ओ0टी0पी सफलतापूर्वक सत्यापन कर लिया गया है इस सभी प्रक्रिया को होने के 24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में ₹1000 सहायता राशि भेज दी जाएगी।
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।
आशा करता हु आपको बिहार राशन कार्ड धारी कोरोना सहायता [Corona Sahayata] ₹1000 में कोई समस्या नहीं आई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment करके अपना समस्या बता सकते है।

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.