Type Here to Get Search Results !

Bihar Corona Sahayata Yojna Download Mobile App or Applying Process 2020

0
Hello doston, welcome to my website www.fastjobimfo.com. जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा की इस समय देश में lockdown की स्थिति है और 14 अप्रैल तक रहेगा। ऐसी स्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला लिया है कि बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] के तहत् जो भी मज़दूर जो कि बिहार के निवासी है और अभी किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं उन सभी को सरकार ₹1000 देगी सहायता के रूप में। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और इस lockdown की स्थिति में किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं तो आप इसका लाभ कैसे प्राप्त करें।
Bihar Corona Sahayata Yojna Download Mobile App or Applying Process 2020
बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] योजना का लाभ कैसे लें?

इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार [Bihar Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें।

बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है:-
  • लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति।
  • लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो।
बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] अन्य महत्वपूर्ण बातें:-
  • लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए।
  • एक आधार संख्या पर एक हीं रजिस्ट्रेशन होगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा।
  • इससे संबंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में हीं भेजा जायेगा।
बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] Mobile App Download कैसे करें?

App Version-2.10, Release Date: 16-04-2020

बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1 :- सबसे पहले हमारे द्वारा ऊपर दिए गए लिंक 👉बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और उसे install करें।
स्टेप 2 :- mobile app install करने के बाद बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल app को open करे।
स्टेप 3 :- app को open करते ही आपको GPS चालू करने का option आएगा, GPS On करने के लिए ok पर क्लिक करे।
स्टेप 4 :- अब नीचे आपको दो ऑप्शन देख रहा होगा अगर आप पहली बार आवेदन कर कर रहे है तो “पंजीकरण के लिए आगे बढ़िए” पर क्लिक करे।
स्टेप 5 :- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
स्टेप 6 :- यहाँ आपको अपने स्थान का विवरण भरना होगा :-

गृह जिला का नाम :- अपने जिला का नाम का चयन करे।
गृह प्रखंड का नाम :- अपने प्रखंड का नाम का चयन करे।
गृह पंचायत का नाम :- अपने पंचायत का नाम चयन करे।
लाभार्थी का नाम :- अपना नाम दर्ज करे जो आधार कार्ड में दर्ज है, नाम अंग्रेजी में लिखना है।
लाभार्थी का लिंग :- पुरष या महिला का चयन करे।
पिता/ पति का नाम :- अपना पिता या पति का नाम दर्ज करे।
आधार कार्ड नंबर :- अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
उसके बाद “सत्यापित करें” पर क्लिक करे।
स्टेप 7 :- इन सभी विवरण को सत्यापित करने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुल जायेगा, option के अनुसार विवरण को भर दे।
जैसे – आप किस राज्य में है, आप किस जगह पर है, मोबाइल नंबर, बैंक IFSC कोड, बैंक खाता संख्या भरना होगा।
स्टेप 8 :- जो मोबाइल नंबर आपने डाला था उस पर एक OTP आएगा, उसे ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज करना होगा।
स्टेप 9 :- अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी अपलोड करें।
स्टेप 10 :- अपना फोटो (सेल्फी) के द्वारा Upload करे याद रहे दोनों फोटो का चेहरा एक सा होना चाहिए (आधार और सेल्फी)।
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।

बिहार कोरोना सहायता [Bihar Corona Sahayata] मोबाइल ऍप से संबंधित किसी भी तकनीकी सहायता के लिए:-  

E-Mail :- cmrf.sadm@gmail.com 
कृष्णा- 8789410978(M)
अभिनव- 7667426822(M)
राज - 9534547098(M)
आदर्श- 8292825106(M)
इंद्रजीत- 8986294256(M)
शुभम - 8271226204(M)
शमशाद - 9310898241(M)
विनीत- 8969762669(M)
अमित- 9631745438(M)
शमशेर आलम - 7903890308(M)
श्वेताभ- 7903972547(M)
अनुज- 8010970256(M)
0612-2294204, 0612-2294205 पर संपर्क करें
अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://disastermgmt.bih.nic.in/ पर संपर्क करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments