Type Here to Get Search Results !

PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

0
Pan Card :- नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि घर बैठे बस 2 मिनट के अंदर फ्री में अपना पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं और साथ ही उस पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

दोस्तों वैसे तो आप ऑफलाइन एजेंट के द्वारा बनवा सकते हैं जो ₹150 के लगभग में बना देगा लेकिन इसमें एक दिक्कत है कि कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि पैन कार्ड की की जरूरत पड़ जाती है उस समय हमारा पैन कार्ड नहीं बना रहता है और अगर हम उस समय एजेंट के पास बनवाने जाते है तो काफी समय लग जाता है। जिससे हमें काफी समस्या होती है। इस समस्या को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने incometaxindiaefiling.gov.in पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध की है। जहां से आप 2 मिनट में अपना पैन कार्ड बना सकते है।

Pan Card बनाने में लगने वाले डॉक्यूमेंट :

आधार कार्ड
आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल।

Ghar baithe Free Me PAN card kaise banaen.

अगर आप घर बैठे अपना PAN card बनाना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए Step को Follow करें -
  • सबसे पहले आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक यहां क्लिक करें।
  • हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखेगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं इसमें आपको दो ऑप्शन दिखेगा Get New Pan और Check Status / Download pan के नाम दिखेगा। इसमें आप Get New Pan पर क्लिक करेंगे।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • Get New Pan बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा इसमें आप please enter your aadhaar number for pan allotment वाले बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करें और उसके नीचे दिए गए बॉक्स कैप्चा कोड वाले बॉक्स में कैप्चर डालें और टर्म एंड कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ ले और उसके बाद I confirm that ऑप्शन पर टिक कर दे और generate Aadhar OTP button पर क्लिक करें। आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • generate Aadhar OTP button पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मैसेज सेंड किया जाएगा जिसे इंटर ओटीपी वाले खाने में डाल ले और टर्म्स पर क्लिक कर दे क्लिक करने के बाद निचे दी गयी बटन Validate Aadhar OTP and Continue बटन पर क्लिक कर दे। आप नीचे फोटो में देख सकते हैं
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • Validate Aadhar OTP and Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप के आधार कार्ड को कुछ सेकंड तक Validate किया जाएगा। और Validate करने के बाद आप की आधार कार्ड की जानकारी आ जाएंगी। आप अपनी आधार कार्ड की जानकारी को अच्छी तरह चेक कर ले की सही है या नहीं। अगर आप की जानकारी में कोई गलती है तो आप उसे पहले आधार कार्ड सेण्टर जा कर सुधार ले फिर Pan Card के लिए Apply करे क्यूंकि। आप की इसी जानकारी के आधार पर पैन कार्ड बनाया जाएगा।
  • दिए गए जानकारी को चेक करने के बाद आप यह तीन चीज को confirm कर ले।
  1. The above details are correct and I hereby certify that I do not have any PAN allotted to me.(उपरोक्त विवरण सही हैं और मैं इस बात को प्रमाणित करता हूं कि में पहले कभी कही से भी पैन कार्ड नहीं बनवाया है।)
  2. In case I am found be in possession of more than one PAN then I shall be liable for penalty of RS 10,000/- under Section 272B(1) (अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है और वह पकड़ा गया तो मैं धारा 272 बी (1) के तहत ₹10,000 / - का जुर्माना लगा सकता हूं।)
  3. I agree that Permanent Account Number may be allotted based on Aadhar as per with Rule 114(1B) of Income-Tax Rules 1962. (मैं Income-Tax नियम 1962 के नियम 114 (1 बी) के अनुसार आधार पर स्थायी खाता संख्या आवंटित की जा सकती है।)
  • इसके बाद I Accept that Box में टिक करे और Submit Pan Request बटन पर क्लिक कर दे।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • Submit Pan Request बटन पर क्लिक करने के बाद आप के पास एक नया पेज ओपन हो जाएगा और उसमे आप को बताया जाएगा। की आप की पैन कार्ड को बनाने की Request को Accept कर लिया है। और इसके साथ ही आप को एक Acknowledgment नंबर दे दिया जाएगा।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

PAN कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक यहां क्लिक करें।
  • हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखेगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं इसमें आपको दो ऑप्शन दिखेगा Get New Pan और Check Status / Download Pan के नाम दिखेगा। इसमें आप Check Status / Download Pan पर क्लिक करेंगे।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • check status and download pan पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आप फिर से Aadhar number बाला box में अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे और enter captcha बाला box में captcha code डालें और submit बटन पर क्लिक कर दे।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • submit बटन पर क्लिक करने के बाद एक बार फिर से आप के Registerd मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा। आप उसे please enter the OTP वाले Box में डाल ले। और submit बटन पर क्लिक कर दे।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • submit करते ही Pan allotment Successful कर के मैसेज आ गया है। अब निचे दी गयी Download Pan बटन पर क्लिक कर के पैन कार्ड डाउनलोड कर लेते है।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कर ले। ओपन करने पर आप से यह Password माँगेंगा। आप इस में अपनी जन्मतिथि डाल ले, जैसे मेरे जन्म तिथि 05/04/1998 है तो मै 05041998 डाल दूंगा। DOB डालने के बाद आप का पैन कार्ड ओपन हो जाएगा।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
  • तो दोस्तों जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं मैंने कैसे अपना पैन कार्ड घर बैठे बस 2 मिनट के अंदर अंदर फ्री में पैन कार्ड बना लिया।
PAN card - घर बैठे 2 मिनट में फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।
आशा करता हु आपको अपना PAN कार्ड बनाने में कोई समस्या नहीं आई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment करके अपना समस्या बता सकते है।

Post a Comment

0 Comments