Type Here to Get Search Results !

Bharat, HP, Indian गैस सब्सिडी कैसे चेक करें - घर बैठे।

0
Gas subsidy : नमस्कार दोस्तों आज फिर आप लोगों के लिए एक दिवस पर जानकारी लेकर आया हूं जिसमें हम आपको बताएंगे कि घर बैठे अपने किसी भी गैस कनेक्शन की सब्सिडी कैसे पता करें कि आपके बैंक खाते में आया है या नहीं। अगर आप देख घर बैठे अपने गैस कनेक्शन की सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Step को Follow करें।

Ghar baithe gas subsidy kaise check Karen :
अगर आप देख घर बैठे अपने गैस कनेक्शन की सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए Step को Follow करें
  • आवेदक सबसे पहले MY LPG की OFFICIAL WEBSITE पर जाएं। http://mylpg.in/
  • पोर्टल खोलने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा (जैसा कि आप नीचे फोटो मे देख सकते हैं) इसमें आपको 3 कंपनी के गैस सिलेंडर दिखाएं देंगे, Bharat gas, HP gas, और Indian इसमें से आप उस कंपनी के सिलेंडर पर क्लिक करें जिस कंपनी का कनेक्शन आपके पास है जैसा कि मेरे पास Bharat gas का कनेक्शन है तो मैं Bharat gas सिलेंडर पर क्लिक कर देता हूं।
Gas subsidy

  • गैस सिलेंडर पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे give your feedback online बटन दिखाई देगा आप उस बटन पर क्लिक करें। (जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।)
  • give your feedback online बटन पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। (1.) Registered mobile number (2.) LPG ID और (3.) LPG customer ID आपको इन तीनों में से कोई एक चीज पता होना चाहिए तभी आप अपनी गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं। मुझे अपना गैस कनेक्शन में रजिस्टर मोबाइल पता है तो यहां मै अपने Registered mobile number डाल देता हूं।

  • मोबाइल नंबर डालने के बाद पेज को scroll करें scroll करने करने पर आपको नीचे feedback नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें से Query ऑप्शन को सिलेक्ट करें और next बटन पर क्लिक कर दें।


  • Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा वहां आप OK बटन पर क्लिक कर दें।
    • जैसे ही आप OK बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने अपने गैस की सब्सिडी की डिटेल्स आ जाएगी। (जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।)


    तो दोस्तो इसी तरह आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

    ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।
    आशा करता हु आपको अपना Gas subsidy check करने में कोई समस्या नहीं आई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment करके अपना समस्या बता सकते है।

    Post a Comment

    0 Comments