नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपना New Ration Card Ghar Baithe Download करना चाहते तो नीचे बताए गए तरीके से अब अपना New Ration Card Download कर सकते हैं।
Ration Card दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपके लिए एक बार फिर से यूज़फुल जानकारी अपडेट लेकर आया हूं आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपना New Ration Card घर बैठे डाउनलोड कैसे करें।
Ration Card Bihar Check कैसे करें?
अगर आप राशन कार्ड के लिए RTPS काउंटर या जीविका दीदी के द्वारा आवेदन जमा किए थे तो आप नीचे दिए गए तरीके से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Step1 : आवेदक सबसे पहले खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए 👉 यहां क्लिक करें।
![]() |
New Ration Card |
Step2 : पोर्टल खुलने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप RCMS Report बटन पर क्लिक करें, (जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं।)
Step3 : RCMS Report बटन पर क्लिक करके के बाद आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप अपना District सेलेक्ट करे और show Bottom पर क्लिक करें।
मै Darbhanga जिला से हूं तो मै District में Datbhanga सेलेक्ट कर के show Bottom पर क्लिक कर देता हूं
मै Darbhanga जिला से हूं तो मै District में Datbhanga सेलेक्ट कर के show Bottom पर क्लिक कर देता हूं
Step4 : जैसे ही आप Show Bottom पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा (जैसा कि आप इमेज में देख सकते है) अगर आप ग्रामीण (Rural) क्षेत्र से है तो Rural के नीचे दिए गए अंक पर क्लिक करे ओर अगर आप शहरी (Urban) क्षेत्र से है तो आप Urban के नीचे दिए गए अंक पर क्लिक करें।
मै ग्रामीण क्षेत्र से हूं तो मै यह Rural के नीचे दिए गए अंको पर क्लिक कर देता हूं।
Step5 : Rural के नीचे दिए गए अंको पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा (जैसा कि आप इमेज में देख सकते है) यहां आप अपने Block के नाम के ऊपर क्लिक करें।
मै Jale Block का हूं तो मै यहां Jale पर क्लिक कर देता हूं।
Step6 : Block के नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप अपने Panchayat के नाम पर क्लिक करें।
मेरा पंचायत JALLEY NORTH है तो मै यहां JALLEY NORTH पर क्लिक कर देता हूं।
Step7 : पंचायत पर क्लिक करने के बाद एक बार फिर नया पेज ओपन होगा (जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं) यहां आपके पंचायत में जितने भी गांव है वो सभी दिखेंगे इसमें से आप अपने गांव के नाम पर क्लिक करें जहां आप रहते है।
मेरे गांव का नाम Manam Deb तो मै यहां Manam Deb पर क्लिक कर देता हूं।
Step8 : जैसे ही मैं अपने गांव के नाम पर क्लिक करेंगे आपके सामने उन सभी लोगों के राशन कार्ड दिख जाएगा जिसका राशन कार्ड जारी कर दिया है।
Step9 : आप इस लिस्ट में उसका नाम खोजे जिसका आप राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। खोजे जाने के बाद लिस्ट में दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें आपका राशन कार्ड शो होगा (जैसा कि आप नीचे फोटो मे देख सकते हैं) आप उसे प्रिंट कर ले।
Step9 : आप इस लिस्ट में उसका नाम खोजे जिसका आप राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। खोजे जाने के बाद लिस्ट में दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें आपका राशन कार्ड शो होगा (जैसा कि आप नीचे फोटो मे देख सकते हैं) आप उसे प्रिंट कर ले।
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।आशा करता हु आपको New Ration Card Download करने में कोई समस्या नहीं आई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment करके अपना समस्या बता सकते है।
Gangajal
ReplyDeleteHow to apply for new ration card
ReplyDelete