Type Here to Get Search Results !

RTPS Bihar Jati Aay Niwas यहां से करें ऑनलाइन आवेदन।

0
Jati, Niwas, Aay online : जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र की हमेशा जरूरत होती है, अगर आपको किसी स्कूल में नामांकन कराना हो तो वहां भी आपको जाति, निवास, और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है, और परेशानी तो तब होती है जब ब्लॉक कार्यालय बंद हो और आपको जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो, इन्हीं सभी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने एक पोर्टल जारी किया हुआ है, जहां से आप जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अपना जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

जाति आवासीय आय के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

स्टेप 1 सबसे पहले आप 👉 यहां क्लिक करें।

स्टेप 2 यहां आपको कुछ रूल्स दिखाई देंगे :

महत्वपूर्ण सूचना
1. कृपया नोट करें कि प्रमाण पत्र लेने के लिए आप को अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा |

2. ऑन लाईन आवेदन में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है, अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना होगा।

3. प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना होगा।

*०१/१२/२०११ को प्रात:१० बजे से ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा |
मैं सहमत हूँ (I Agree)|
स्टेप 3 रूल्स को अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद मैं सहमत हूं (I agree) पर क्लिक करें।

स्टेप 4 उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना प्रमाण पत्र कहां प्राप्त करना चाहते हैं :
  • Block(प्रखंड)
  • Bihar Bhawan 5, Kautilya Marg, Chanakyapuri, New Delhi-110021 बिहार भवन ५, कौटिल्या मार्ग, चाणक्यपुरी , न्यू दिल्ली -११००२१
यहां ब्लॉक प्रखंड पर क्लिक करें।

स्टेप 5 यहां आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे कि :
  • आधार नंबर,
  • नाम अंग्रेजी में,
  • नाम हिंदी में,
  • जो प्रमाण पत्र आप बनवाना चाहते हैं जाति, आवासीय या आय उसे सेलेक्ट करे।
  • मोबाइल नंबर,
सभी जानकारी भर लेने के बाद I hereby give my Consent for using Aadhar को टिक करे और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी कोड को दर्ज करने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7 यहां आप आवेदन का विवरण भरे जैसे कि : 
  • अभिवादन,
  • संबंध,
  • पिता / पति का नाम (हिंदी में),
  • पिता / पति का नाम (अंग्रेजी में),
  • माता का नाम (हिंदी में),
  • माता का नाम (अंग्रेजी में),
  • लिंग,
  • प्रमंडल,
  • जिला,
  • अनुमंडल,
  • प्रखंड,
  • ग्राम / मोहल्ला,
  • पंचायत / वार्ड संख्या,
  • पोस्ट ,
  • थाना,
  • आवेदन का उद्देश्य,
सभी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8 अब आपके सामने एक स्वंम शपथ पत्र दिखाई देंगे उसे आप अच्छी तरह से पढ़ ले उसके बाद मैं सहमत हूं (I agree) बटन पर टिक कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9 यहां आपको आपने जो आवेदन किया है उसका आवेदन संख्या मिल गया होगा अब उसे प्रिंट या स्क्रीनशॉट करके रख ले बाद में उसी आवेदन संख्या से आप अपने आवेदन की स्थिति जान पाएंगे।

आवेदन की स्थिति जानने के लिए 👉 यहां क्लिक करें।

Note : इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप हमसे संपर्क करें हम आपका जाति निवास और आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर देंगे। लेकिन आपको इसके लिए कुछ चार्ज देने होंगे। अगर आप सहमत हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्सस में कमेंट करें आपसे जल्दी संपर्क किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments