Type Here to Get Search Results !

Bihar Corona LockDown E-pass 2020 Apply Online

1
संक्षेप में जानकारी :
Bihar LockDown E-pass : लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं (RTPS and Other Services) ने किसी जरूरी काम से बाहर जाने के लिए जैसे खाने पीने का सामान, दवा या किसी अन्य जरूरी सामान लेने हो तो लोगों को सबसे पहले बिहार कोरोना LockDown E-pass ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, फिर LockDown E-pass पास लेकर आप बाहर जा सकते हैं लेकिन आप उस समय ही घर से बाहर जाएं जब आपको कोई जरूरी काम हो अन्यथा घर से बाहर ना जाए। क्योंकि LockDown का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अगर आपको किसी जरूरी काम से बाहर जाना हो तो आप बिहार कोरोना वायरस (COVID-19) आपदा ई-पास 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Bihar Corona LockDown E-pass 2020 Apply Online

Bihar LockDown E-pass 2020 :

  • संस्था का नाम : लोक सेवाओ का अधिकार एवं अन्य सेवाएं (RTPS and Other Services)
  • पोस्ट का नाम : कोरोना वायरस (COVID-19) आपदा ई-पास 2020

E-pass Eligibility :

  • Official : Office Employee / Outsourcing Staff / Others.
  • Business : Office Employee / Outsourcing Staff / Retail / Manufacturing.
  • Personal : Family Member's Death or Funeral / Private Emergency Treatment / Family Member's Emergency Treatment.
E-Pass Purpose
E-Pass का प्रयोजन
संचालन का प्रकार
प्राधिकृत पदाधिकारी
अधिकारीक, व्यापार
जिले के भीतर
अनुमंडलाधिकारी
अधिकारीक, व्यापार
अंतर जिला, अंतर रज्यीय
जिलाधिकारी
व्यक्तिगत
जिले के भीतर, अंतर जिला, अंतर रज्यीय
जिलाधिकारी

Bihar Corona LockDown E-pass 2020 कैसे apply करे?

Bihar Corona LockDown E-pass 2020 के लिए नीचे दिए Step को Follow करें :

Step 1 इस सेवा का लाभ उठाने के लिए serviceonline.bihar.gov.in पोर्टल पर जाए always allow pop-ups in your browser (Firefox or chrome) बाए साइड में "covid-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन" लिंक को खोजें और क्लिक करें।

नोट :- अगर आप स्मार्ट फोन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो इस QR कोड को स्कैन करें और लिंक को ब्राउज़र में कॉपी पेस्ट करें।

Step 2 लिंक को क्लिक करने के बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा कृपया सभी अनिवार्य सूचना (*) को भरे और Submit बटन पर क्लिक करें

Step 3 आप अपने आवेदन पत्र को पूर्वावलोकन (preview) देखेंगे। संतुष्ट होने के बाद (Attach Annexure) पर क्लिक करें।

Step  4 Attach Annexure पर क्लिक करने के बाद "attach enclosure" खुल जाएगा कृपया सभी अनिवार्य (*) अनुलग्रक जोड़े और (submit) बटन पर क्लिक करें।

Step 5 आप अपने आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन (preview) देखेंगे संतुष्ट होने के बाद (submit) बटन पर क्लिक करें।

Step 6 submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अभिस्विकृत पावती (acknowledgement) मिलेगी।

नोट :- आवेदन करने के उपरांत आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं Email-ID पर SMS और Email के माध्यम से सूचना मिलेगी।

Step 7 आप अपने आवेदन को Track कर सकते हैं दाईं ओर "नागरिक अनुभव" के अंतर्गत "आवेदन की स्थिति देखे" के माध्यम से।

ई-पास कैसे प्राप्त करें?
समक्ष अधिकारी द्वारा ई-पास निर्गत होने के उपरांत आपको SMS एवं Email के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। आप SMS के माध्यम से भेजा गया डाउनलोड लिंक से आवेदन क्रमांक संख्या देकर e-pass डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें।
Apply online
Check application status
Official notification
Official website
आशा करता हु आपको अपना Bihar Corona LockDown E-pass 2020 फॉर्म भरने में कोई समस्या नहीं आई होगी, अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप हमे Comment करके अपना समस्या बता सकते है।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.