पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर (WRC) ने हाल ही में 10th + ITI पास कैंडिडेट के लिए विभिन्न पदो के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से इस West Central Railway, Jabalpur (WCR) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं नीचे दी गई लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) number of vacancies
इस West Central Railway, Jabalpur (WCR) भर्ती में कुल 1273 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसे आप डिटेल्स में पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) organisation and post
यह भर्ती West Central Railway, Jabalpur (WCR) विभिन्न पदो पर की जा रही है।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) Pay Scale
मासिक वेतन का भुगतान शिक्षुता अधिनियम, 1961 के अनुसार किया जाएगा।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) required qualification
अगर आप किन पदों के लिए apply करना चाहते हैं तो 50% अंकों के साथ 10th परीक्षा अथवा इसके समक्ष परीक्षा (10+2 शिक्षा पद्धति) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही अभ्यार्थी NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण होना चाहिए।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) Age Limit
इन पदों को अप्लाई करने के लिए आवेदन की आयु 1 जनवरी 2020 को-
West Central Railway, Jabalpur (WCR) Application FEE
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर (WRC) में सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क के रूप में ₹70 + GST और प्रसंस्करण शुल्क (processing fee) ₹100 (non refundable) जो अभ्यार्थी को ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) requirement important date
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि - 15 जनवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2020
- परीक्षा की तिथि - नोटिफिकेशन आने पर सूचित किया जाएगा।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) selection process
एक्ट अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण देने हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल या 10वीं परीक्षा प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर आधारित होगा। इस प्रक्रिया में लिखित परीक्षा / साक्षात्कार / मौखिक परीक्षा नहीं ली जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) applying process
- ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विभागीय वेबसाइट www.mponline.gov.in उपलब्ध है।
- उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात homepage में application option में जाकर West Central Railway click करे।
- अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय उसके सभी कलम को पूर्ण रूप से भरे। जैसे :- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अपिव, डब्ल्यूएस एवं विकलांगता की श्रेणी मोबाइल नंबर, ईमेल आई-डी इत्यादि।
- तुरंत खींची गई पासपोर्ट साइज फ़ोनोग्राफ़ (जिसमें तिथि अंकित हो) व उम्मीदवार का हस्ताक्षर शैक्षणिक प्रमाण पत्र ITI ऑल सेमेस्टर अंक-सूची जाति प्रमाण पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज़ अप-लोड करनी होगी।
- सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आवेदन फार्म के प्रिंट आउट सुरक्षित रखें भविष्य में दस्तावेज़ सत्यापन रिकॉर्ड स्कैनिंग के समय आपसे आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी शैक्षणिक योग्यता व अन्य दस्तावेज़ के साथ उपस्थित होना होगा कृपया आवेदन की भौतिक (physical) प्रति जबलपुर ना भेजें।
West Central Railway, Jabalpur (WCR) Important Link
Note - इस भर्ती को अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ ले उसके बाद ही अप्लाई करें धन्यवाद।