Type Here to Get Search Results !

Urban Development & Housing Department Bihar Recruitment

0
Urban Development & Housing Department Bihar Requirement
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) Recruitment
बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग (UDHD) ने हाल ही में Nan distance mode diploma in civil / mechanical / engineering पास कैंडिडेट के लिए कनिय अभियंता (असैनिक / यांत्रिक / विद्युत) पदो के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से इस Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं नीचे दी गई लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Note :- नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत कनिय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 463 स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित प्रेस विज्ञापन संख्या 6590/2019 ( पी0 आर0 न0-012284 / 15.12.2019) को कतिपय कारणों से रद्द किया जाता।
पुनः नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत स्वीकृत कनीय अभियंता (असैनिक / यांत्रिक / विद्युत) के पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक-2401 दिनांक-18.07.2007 के आलोक में 463 पदों के विरुद्ध संविदा पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यार्थी से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) number of vacancies
इस Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) भर्ती में कुल 463 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसे आप डिटेल्स में पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कोटिवार रिक्तियां
पदनाम
अनारक्षित
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
अनुसूचित जाति
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जनजाति
पिछड़ा वर्ग की महिला
कुल
कनीय अभियंता (असैनिक)
154
38
60
64
44
04
13
377
कनीय अभियंता (यांत्रिक)
18
04
06
08
06
01
01
44
कनीय अभियंता (विद्युत)
16
04
07
08
05
01
01
42
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) organisation and post
यह भर्ती Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) कनिक अभियंता (असैनिक / यांत्रिक / विद्युत) पदो पर की जा रही है।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) Pay Scale
इस कनिक अभियंता (असैनिक / यांत्रिक / विद्युत) पदो के लिए ₹27000 (सत्ताईस हजार) प्रतिमा एवं नियम अनुसार समय समय पर वर्द्धित दरों पर भुगतान होगा
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) required qualification
अगर आप किन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप AICTE से मान्यता प्राप्त किसी भी भारतीय संस्थान से (असैनिक / यांत्रिक / विद्युत) अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता जिसे State technical board से मान्यता प्राप्त हो अथवा Deemed University Under UGC Act द्वारा निर्गत distance mode diploma in civil / mechanical / engineering अथवा समकक्ष योग्यता।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) Age Limit
इन पदों को अप्लाई करने के लिए आवेदन की आयु 1 जनवरी 2020 को-
(1.)
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
(2.)
अधिकतम आयु


अनारक्षित पुरुषों के लिए
37 वर्ष

अनारक्षित महिलाओं के लिए
40 वर्ष

पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए
40 वर्ष

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए
42 वर्ष
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) Application FEE
बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग (UDHD), में सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) requirement important date

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि - 14 जनवरी 2020 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 जनवरी 2020
  • परीक्षा की तिथि - नोटिफिकेशन आने पर सूचित किया जाएगा।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) selection process
डिप्लोमा एवं समकक्ष योग्यता में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक ल के आधार पर चयन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) applying process
  1. Online आवेदन भरने हेतु विभागीय वेबसाइट www.urban.bhi.nic.in पर उपलब्ध है। उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात Online Recruitment पोर्टल Open हो जाएगा। तत्पश्चात अभ्यार्थी "Click Here To Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।
  2. Online आवेदन भरने हेतु सर्वप्रथम पोर्टल पर अभ्यार्थी का Registration किया जाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन हेतु अभ्यर्थी पोर्टल के Login page पर उपलब्ध "New Registration" लिंक पर क्लिक करें।
  3. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। इस यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अभ्यार्थी पोर्टल पर Login करेंगे।
  4. पोर्टल पर Login करने के पश्चात अभ्यर्थी द्वारा यथा वांछित पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार Document Upload करने की कार्रवाई की जा सकेगी।
  5. पोर्टल पर अपलोड करने हेतु Photo का साइज 50KB से कम होना चाहिए, इसके लिए अभ्यार्थी रंगीन Photo को JPG फॉर्मेट में 200×230 Pixels में save कर लेंगे।
  6. पोर्टल पर Upload करने हेतु signature 20KB से कम होना चाहिए इसके लिए अभ्यर्थी सिग्नेचर को JPG फॉर्मेट में 140×60 pixels में सेव कर लेंगे।
  7. प्रत्येक scan document का साइज 400 KB से कम होना चाहिए इसके लिए अभ्यर्थी DOCUMENT को BLACK AND WHITE MODE में अधिकतम 300dpi पर PDF फॉर्मेट में scan कर save कर लेंगे।
  8. Application फॉर्म को भरने के दौरान Form को draf के रूप में Save करें।
  9. Online आवेदन को final submit करने से पहले अभ्यार्थी स्वंग संतुष्टस हो ले की उसके द्वारा online आवेदन में सभी अपेक्षित सूचनाएं को दर्ज कर दिया गया है एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दिया गया है, एक बार application फॉर्म को final submit करने के पश्चात किसी भी परिस्थिति में application फॉर्म में सुधार नहीं किया जाएगा।
  10. आवेदन भरने के दौरान यदि कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है तो अभ्यार्थी login page पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से online request कर सकता है।
  11. आवेदन के final submit के पश्चात application ID generate होगा जो आवेदक ऊपर अंकित होंगे केवल final submit आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
  12. अभ्यार्थी आवेदन के final submit के पश्चात उसकी एक प्रति प्रिंट कर भविष्य के लिए रख लेंगे।
Urban Development And Housing Department. Govt. Of Bihar (UDHD) important links
Apply online
Official notification
Official website

Post a Comment

0 Comments