The objective questions of the Social Science of Secondary Examination 2018 conducted by the Bihar Vidyalaya Examination Committee will be explained in this post along with the answer.
Bihar board student of metric/10th exam 2018 second shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2018 social science objective question with answer available in Hindi second shift. Bihar board previous year question paper with answer 2018. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.
Bihar board student of metric/10th exam 2018 second shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2018 social science objective question with answer available in Hindi second shift. Bihar board previous year question paper with answer 2018. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.
Bihar board matric social science 2018 question view
Objective Question 01 To 40 Negative Mark No MCQ Carry Marks 01Bihar board matric social science second shift objective question with answer 2018
1. ब्रेस्टलिटो वयस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी
उत्तर (D)रूस और जर्मनी
2. मार्च 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है?
(A) किंग सीन
(B) हो ची मिन्ह
(C) इनमें से कोई नहीं
उत्तर(C) इनमें से कोई नहीं
3. पूर्ण स्वराज की मांग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) 1929 लाहौर
(B) 1933 कोलकाता
(C) 1931 कराची
(D) 1924 बेलगाम
उत्तर (A) 1929 लाहौर
4. बल्लभ भाई पटेल की सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चंपारण
उत्तर (A) बारदोली
5. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
उत्तर (C) 1881
6. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यमवर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
उत्तर (D) सभी वर्ग
7. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन सी थी?
(A) वाणिज्य क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
उत्तर (B) औद्योगिक क्रांति
8. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(C) 1980 के दशक में
उत्तर (A) 1990 के दशक में
9. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाय बिल
उत्तर (D) बाय बिल
10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहां हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
उत्तर (C) चीन
11. मेंढक के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन सा है?
(A) बेंजीन
(B) ब्राजील
(C) एंड्रिन
(D) फास्फोरस
उत्तर (C) एंड्रिन
12. बिहार में अति जल दोहन से भूमिगत जल में किस तत्व का संकेद्रण बना है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लोहा
उत्तर (C) आर्सेनिक
13. संविधान की धारा 21 का संबंध है?
(A) वन्यजीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज संपदा संरक्षण से
उत्तर (A) वन्यजीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
14. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 7%
उत्तर (D) 7%
15. एल्युमीनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती हैं?
(A) मैंगनीज
(B) टीन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
उत्तर (D) बॉक्साइट
16. भारत के किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं?
(A)असम
(B)उत्तर प्रदेश
(C)राजस्थान
(D)मेघालय
उत्तर (C) राजस्थान
17. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A)चीनी उद्योग
(B)कागज उद्योग
(C)खिलौना उद्योग
(D)विद्युत उपकरण उद्योग
उत्तर (C) खिलौना उद्योग
18. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है?
(A()10
(B)7
(C)15
(D)5
उत्तर (D) 5
19. बिहार की सीमा में रेल मार्ग की कुल लंबाई कितनी है?
(A)6283 किलोमीटर
(B)5283 किलोमीटर
(C)7283 किलोमीटर
(D)8500 किलोमीटर
उत्तर (A) 6283 किलोमीटर
20. कल चीन की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊंचाई को क्या कहा जाता है?
(A)स्थानीय ऊंचाई
(B)विशेष ऊंचाई
(C)समोच्च रेखा
(D)त्रिकोणमितीय स्टेशन
उत्तर (A) स्थानीय ऊंचाई
21. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है?
(A)स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B)समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई और सामान भूमिकाएं।
(C)बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात।
(D)लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार ना मिलना।
उत्तर (B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिका।
22. भारतीय संविधान के बारे में इनमे से कौन सा कथन सही है?
(A)यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B)यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C)लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है।
(D)महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव।
उत्तर (A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
23. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि -
(A)यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B)देश की एकता को कमजोर करती है।
(C)फैसले लेने में देरी कराती है।
(D)विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
उत्तर (D)विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
24. वर्ष 1975 ईस्वी को भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है?
(A)इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B)श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी।
(C)देश में आपातकाल लागू हुआ था।
(D)जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
उत्तर (C) देश में आपातकाल लागू हुआ था।
25. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A)मोरारजी देसाई
(B)नीतीश कुमार
(C)इंदिरा गांधी
(D)जयप्रकाश नारायण
उत्तर (D) जयप्रकाश नारायण
26. नर्मदा घाटी परियोजना किन राज्य से संबंधित है?
(A)बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश
(B)तमिलनाडु केरल कर्नाटक
(C)पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश पंजाब
(D)गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश
उत्तर (D) गुजरात महाराष्ट्र मध्य प्रदेश
27. निम्नलिखित में से किस से लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?
(A)सरकार
(B)न्यायपालिका
(C)संविधान
(D)राजनीतिक दल
उत्तर (D) राजनीतिक दल
28. दल बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है?
(A)सांसदों और विधायकों पर
(B)राष्ट्रपति पर
(C)उपराष्ट्रपति पर
(D)इनमें से सभी पर
उत्तर (A) सांसदों और विधायकों पर
29. जनता दल यूनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ?
(A)1993
(B)1999
(C)2003
(D)2004
उत्तर (B) 1999
30. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है?
(A)सेवा क्षेत्र
(B)कृषि क्षेत्र
(C)औद्योगिक क्षेत्र
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) कृषि क्षेत्र
31. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है वह देश क्या कहलाता है?
(A)अविकसित
(B)विकसित
(C)अर्द्ध विकसित
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) विकसित
32. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?
(A)पटना
(B)गया
(C)शिवहर
(D)नालंदा
उत्तर (A) पटना
33. भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है?
(A)रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C)क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D)पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
34. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(A)1966
(B)1980
(C)1969
(D)1975
उत्तर (C) 1969
35. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है?
(A)कोयला
(B)पेट्रोलियम
(C)विद्युत
(D)इनमें से सभी
उत्तर (D) इनमें से सभी
36. इनमें से कौन सी बहु राष्ट्रीय कंपनी है?
(A)फोर्ड मोटर्स
(B)सैमसंग
(C)कोको कोला
(D)इनमें से सभी
उत्तर (D) इनमें से सभी
37. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A)17 मार्च
(B)15 मार्च
(C)19 अप्रैल
(D)22 अप्रैल
उत्तर (B) 15 मार्च
38. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो वह कहां शिकायत कर सकता है?
(A)जिला फोरम
(B)राज्य आयोग
(C)राष्ट्रीय आयोग
(D)इनमें से कहीं नहीं
उत्तर (B) राज्य आयोग
39. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?
(A)समुद्र में भूकंप का आना
(B)दीप पर भूकंप का आना
(C)स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना इनमें से कोई नहीं
उत्तर(A) समुंद्र में भूकंप का आना
40. भूकंप केंद्र के ऊर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है?
(A)भूकंप केंद्र
(B)अधिकेंद्र
(C)केंद्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) अधिकेंद्र
