Type Here to Get Search Results !

Bihar board 10th social science objective question answer 2018 first shift

0
The objective questions of the Social Science of Secondary Examination 2018 conducted by the Bihar Vidyalaya Examination Committee will be explained in this post along with the answer.

Bihar board student of metric/10th exam 2018 first shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2018 social science objective question with the answer available in Hindi first shift. Bihar board previous year question paper with answer 2018. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.

Bihar board matric social science 2018 question view

Objective Question 01 To 40
Negative Mark No
MCQ Carry Marks 01

Bihar board matric social science first shift objective question with answer 2018

1. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
(A) फरवरी 1917
(B) नवंबर 1917
(C) अप्रैल 1917
(D) जुलाई 1905
उत्तर (B) नवंबर 1917

2. हिंद चीन पहुंचने वाला प्रथम व्यापारी कौन था?
(A) अंग्रेज 
(B) फ्रांसीसी 
(C) पुर्तगाली 
(D) डच
उत्तर (C)पुर्तगाली

3. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?
(A) सितंबर 1920 कोलकाता 
(B) अक्टूबर 1920 अहमदाबाद 
(C) नवंबर 1920 फैजपुर 
(D) दिसंबर 1920 नागपुर
उत्तर (A) सितंबर 1920 कोलकाता

4. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की?
(A) 1927 गुरु गोलवलकर
(B) 1925 के बी हेडगेवार
(C) 1926 चितरंजन दास
(D) 1928 लालचंद
उत्तर (C) 1926 चितरंजन दास

5. इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ?
(A) 1838 
(B) 1881 
(C) 1918 
(D) 1932
उत्तर (C) 1918

6. कौन सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया?
(A) वर्ग 
(B) पूंजीपति वर्ग 
(C) श्रमिक वर्ग 
(D) मध्यमवर्ग
उत्तर (D) मध्यमवर्ग

7. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था?
(A) सूती मार्ग 
(B) रेशम मार्ग 
(C) उत्तरी पथ 
(D) दक्षिणी पथ
उत्तर (B) रेशम मार्ग

8. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ?
(A) साम्यवादी शासन प्रणाली 
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली 
(C) फासीवादी नाजीवाद शासन 
(D) पूंजीवादी शासन प्रणाली
उत्तर (C) फासीवादी नाजीवाद  शासन

9. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी?
(A) हरिजन 
(B) भारत मित्र 
(C) अमृत बाजार पत्रिका 
(D) हिंदुस्तान रिव्यू
उत्तर (C)अमृत बाजार पत्रिका

10. किसने कहा मुद्रण ईश्वर की दी गई महानत देन है सबसे बड़ा तोहफा?
(A) महात्मा गांधी 
(B) मार्टिन लूथर 
(C) पैगंबर मोहम्मद 
(D) ईसा मसीह
उत्तर (B) मार्टिन लूथर

11. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(A) हरियाणा 
(B) पंजाब 
(C) बिहार 
(D) उत्तराखंड
उत्तर (D) उत्तराखंड

12. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?
(A) 55% 
(B) 60% 
(C) 65% 
(D) 70%
उत्तर (C) 65%

13. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्ग में 
(C) 5 वर्ग में 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) 3 वर्ग में

14. एक एनजीओ की वाणीकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वनों का विस्तार था?
(A) 600 करोड़ हेक्टेयर में 
(B) 400 करोड़ हेक्टेयर में 
(C) 800 करोड़ हेक्टेयर में 
(D) 500 करोड़ हेक्टेयर में।
उत्तर (B) 400 करोड़ हेक्टेयर में

15. 1 टन इस्पात बनाने में कितने मैगनीज का उपयोग होता है?
(A) 5 किग्रा 
(B) 10 किग्रा 
(C) 15 किग्रा 
(D) 20 किग्रा
उत्तर (B) 10 किग्रा

16. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन सा है?
(A) एंथ्रेसाइट 
(B) पीट  
(C) बितुमिनस
उत्तर (A) एंथ्रेसाइट

17. इनमें से कौन सा उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो रसायन 
(B) लौह इस्पात 
(C) चीनी उद्योग 
(D) चितरंजन लोकोमोटिव
उत्तर (C)चीनी उद्योग

18. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1986 
(B) 1988 
(C) 1989 
(D) 1985
उत्तर (A) 1986

19. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?
(A) धात्विक 
(B) अधात्विक 
(C) परमाणु 
उत्तर (B) अधात्विक

20. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है?
(A) 20.5% 
(B) 15.5% 
(C) 10.5% 
(D) 25.5%
उत्तर (A) 20.5%

21. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
(A) किंग मार्टिन लूथर 
(B) महात्मा गांधी 
(C) ओलंपिक धावक टॉमी स्मिथ एवं जॉन कारलोस
(D) जेड गुडी
उत्तर (D) जेड गुडी

22. सांप्रदायिक राजनीति किस धारणा पर आधारित है?
(A) एक धर्म दूसरे धर्म से श्रेष्ठ है।
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व अन्य सभी धर्मों पर कायम रखने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
उत्तर (A) एक धर्म के अनुयाई एक समुदाय बनाते हैं।

23. संघ सरकार का उदाहरण है?
(A) अमेरिका 
(B) चीन 
(C) ग्रेट ब्रिटेन 
(D) से कोई नहीं
उत्तर (A) अमेरिका

24. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जनाक्रोश किस दशक में प्रारंभ हुआ?
(A) 1960 के दशक में 
(B) 1970 के दशक में 
(C) 1980 के दशक में 
(D) 1990 के दशक में
उत्तर (B) 1970 के दशक में

25. चिपको आंदोलन निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) पेड़ बचाने से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराब खोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध से
उत्तर (A)  तेरे बचाने से

26. ताड़ी विरोधी आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया?
(A) बिहार 
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) तमिलनाडु
उत्तर (C) आंध्र प्रदेश

27. राजनीतिक दलों की न्यू सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?
(A) ग्रेट ब्रिटेन 
(B) भारत 
(C) फ्रांस 
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर (A) ग्रेट ब्रिटेन

28. गठबंधन की सरकार बनाने की महत्तम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है?
(A) एक दलीय व्यवस्था
(B) द्वीदलीय व्यवस्था 
(C) बहुदलीय व्यवस्था 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) बहुदलीय व्यवस्था

29. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय दल नहीं है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 
(B) बहुजन समाज पार्टी 
(C) लोक जनशक्ति पार्टी 
(D) भारतीय जनता पार्टी
उत्तर (C) लोक जनशक्ति पार्टी

30. इनमें से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) अमेरिका 
(B) चीन 
(C) भारत 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) भारत

31. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब 
(B) केरल 
(C) बिहार 
(D) दिल्ली
उत्तर (C)बिहार

32. शेयर बाजार की नियामक संस्था है?
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
उत्तर(D) STOCK EXCHANGE

33. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है?
(A) व्यापारी 
(B) रिश्तेदार 
(C) व्यवसायिक बैंक 
(D) महाजन
उत्तर  (C)व्यवसायिक बैंक

34. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?
(A) मुंबई 
(B) दिल्ली 
(C) पटना 
(D) बेंगलुरु
उत्तर (A) मुंबई

35. इनमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है?
(A) बिहार 
(B) मध्य प्रदेश 
(C) कर्नाटक 
(D) उड़ीसा
उत्तर (C) कर्नाटक

36. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पांच
(D) चार
उत्तर (D) चार

37. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई?
(A) 1986 
(B) 1980 
(C) 1987 
(D) 1988
उत्तर (A) 1986

38. स्वर्ण आभूषणों की परिशुद्धता करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चीन का होना आवश्यक है?
(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) हॉलमार्क

39. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?
(A) जल की अधिकता 
(B) वर्षा की अधिकता 
(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) नदी की तली में अवसाद का जमाव

40. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(A) अंडाकार 
(B) त्रिभुजाकार 
(C) चौकोर 
(D) आयताकार
उत्तर (D) आयताकार

Post a Comment

0 Comments