Type Here to Get Search Results !

Bihar board 10th science objective question answer 2019 second shift

1
The objective questions of Science of Secondary Examination 2019 conducted by the Bihar Vidyalaya Examination Committee will be explained in this post along with the answer.

Bihar board student of metric/10th exam 2019 second shift objective question with the answer available. Bihar board matriculation 10th exam 2019 science objective question with the answer available in Hindi's second shift. Bihar board previous year question paper with answer 2019. bseb 10th previous year question paper pdf. Bihar board previous year question paper 10th in Hindi pdf. Bihar board previous year question paper 10th pdf download. Bihar board 10th question paper 2018. Bihar board previous year question paper 10th pdf. Bihar board previous year objective question paper with answer 10th pdf download.

Bihar board matric science 2019 question view

Objective Question 01 To 40 Negative Mark No MCQ Carry Marks 01

Bihar board matric science second shift objective question with answer 2019

1. निम्न में से कौन सा पर्यावरण अनुकूल नहीं है?
(A) पैदल चलना
(B) साइकिल से चलना
(C) मोटर साइकिल से चलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) मोटर साइकिल से चलना

2. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
(A) एक आबंध
(B) दो आबंध
(C) त्रि आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) दो आबंध

3. निम्न में कौन सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत हैं?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
उत्तर (C) प्राकृतिक गैस

4. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है?
(A) पर्णहरित
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें सभी
उत्तर (D) इनमें सभी

5. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CaO
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (C) CaCO3

6. ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है?
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पराबैंगनी विकिरण
(D) इनमें में सभी
उत्तर (C) पराबैंगनी विकिरण

7. निम्न में कौन सा संबंध सत्य है
(A) V=I/R
(B)V=R/I
(C) V=IR
(D) V=IR2
उत्तर (C) V=IR

8. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है?
(A) काला
(B) नीला
(C) लाल
(D) इसमें कोई नहीं
उत्तर (A) काला

9. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है?
(A) मी
(B) सेमी
(C) मीमी
(D) मात्रकविहिन
उत्तर (D) मात्रकविहिन

10. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है?
(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुंद्र तट
(D) वन
उत्तर (D) वन

11. एल्केन का सामान्य सूत्र है?
(A) CnH2n+2
(B) CnH2n
(C) CnH2n-1
(D) CnH2n-2
उत्तर (A) CnH2n+2

12. निम्न में से कौन एक लिंगी पुष्प है?
(A)  गुड़ हल पुष्प
(B) सरसो पुष्प
(C) पपीता पुष्प
(D) गुलाब पुष्प
उत्तर (C) पपीता पुष्प

13. निम्न में से कौन सा जीवाणु जनित रोग नहीं है?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें सभी
उत्तर (C) मस्सा

14. निम्न में कौन सा उपधातु है
(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C
उत्तर (C) Ge

15. सामान्य अनुशिथिलन रक्तदाब होता है?
(A) 80 mm
(B) 100mm
(C) 120 mm
(D) 130 mm
उत्तर (A) 80 mm

16. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है?
(A) हवा
(B) जल
(C) शीशा
(D) हीरा
उत्तर (A) हवा

17. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहां होता है?
(A) कार्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(B( अभिनेत्र लेंस पर
(C) नेत्रोद में
(D) दृष्टिपटल पर
उत्तर (A) कार्निया के बाहरी पृष्ठ पर

18. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है?
(A) जीबरेलिन
(B) एड्रीनलिन
(C) इंसुलिन
(D) थायरॉक्सन
उत्तर (A) जीबरेलिन

19. कौन सा धातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है?
(A) मरकरी (पारा)
(B) ब्रोमीन
(C) सल्फर
(D) सोडियम
उत्तर (B) ब्रोमीन

20. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें सभी
उत्तर (B) उत्तल दर्पण

21. इनमें से कौन पादप हार्मोन है
(A) इंसुलिन
(B) थायरोक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
उत्तर (D) साइटोकाइनिन

22. रुधिर का कौन सा अवयव रक्तस्राव को रोकने में मदद करता है?
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (C) प्लेटलेट्स

23. हमारा शरीर किस pH पारस के बीच कार्य करता है?
(A) 4.0 - 4.8
(B) 5.0 - 5.8
(C) 6.0 - 6.8
(D) 7.0 - 7.8
उत्तर (D) 7.0 - 7.8

24. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है?
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
उत्तर (C) tt

25. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है?
(A) विद्युत मोटर
(B) विद्युत जनित्र
(C) ऐमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
उत्तर (A) विद्युत मोटर

26. कौन सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत हैं?
(A) जैव मात्रा (बायोमास)
(B) नाभिकीय उर्जा स्रोत
(C) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (A) जैव मात्रा (बायोमास)

27. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है?
(A) मेथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
उत्तर (A) मेथेन

28. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है?
(A) चालक की लंबाई पर
(B) चालक की अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) चालक के तापमान पर
(D) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
उत्तर (D) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर

29. मेरुरज्जु निकलता है?
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉनस से
(D) मेडुला से
उत्तर (D) मेडुला से

30. निम्न में से कौन एक अभय लिंगी जंतु है?
(A) केंचुआ
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) बकरी
उत्तर (A) केंचुआ

31. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है?
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (B) उपचयन

32. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर (C) केरल

33. दांतो को साफ करने के लिए दंत मंजन प्राय: होता है?
(A) छारीय
(B) अम्लीय
(C) लवण युक्त
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (A) छारीय

34. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(A) पांच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
उत्तर (C) सात

35. किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है?
(A) n2
(B) 2n2
(C) 3n2
(D) 4n2
उत्तर (B) 2n2

36. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है?
(A) Al
(B) Na
(C) Cu
(D) Fe
उत्तर (B) Na

37. धोबिया सोडा का रासायनिक सूत्र है
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3.20H2O
(C) CA(OH)2
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (B) Na2CO3.20H2O

38. वायुमंडल में प्रकाश का कौन सा रंग अधिक प्रकीर्णन करता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी
उत्तर (B) नीला

39. अतिभरण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान-
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है

40. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है
(A) बोल्ट
(B) ओम
(C) एंपियर
(D) कूलाम
उत्तर (D) कूलाम

Bihar board 10th science objective question answer 2019 second shift

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.