Type Here to Get Search Results !

Aadhaar Card - घर बैठे 2 मिनट में कैसे dawnload करें।

0

 


Aadhaar Card हमारे देश के एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके खोने या खराब होने के डर के कारण इसे अपने साथ नहीं रखते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी वर्चुयल काॅपी ( PDF फाइल ) में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है, यह सभी जगह मान्य है। चाहे Bank Account खोलना हो, मोबाइल कनेक्शन लेना हो या कोई सरकारी कार्य करना हो। सभी जगह अनिवार्य है।


 Aadhaar Card  डाउनलोड करने की प्रक्रिया :

  • सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद My Aadhaar सेक्सन में जाकर Download Aadhaar  पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आधार नंबर कैप्चा कोड दर्ज करें ।

  • इसके बाद Send OTP  पर क्लिक करें।

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ।

  • इस ओटीपी को खाली जगह में भरें।

  • आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Download Aadhaar पर क्लिक करें 

  • आधार डाउनलोड होने के बाद नाम के चार शुरुआती अक्षर और जन्म के साल दर्ज करके Pdf file open करें। 



For Apply 

Link 

Join Us 

WhatsApp 

Official Website 

Link 



Post a Comment

0 Comments