Type Here to Get Search Results !

Health ID Card क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। @healthid.ndhm.gov.in

0
प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की किस प्रकार से आप घर बैठे अपनी Health I'd Card बनवा सकते है। इस Health I'd Card के बारे में हाल ही में हमारे माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने One Nation One Health Card का उद्घाटन लाल किले पर करा है, इलाज में आने वाले परेशानियों को देखते हुए हमारी सरकार सभी व्यक्तियों का हेल्थ आईडी कार्ड बनवा रही है, इस कार्ड में जन्म से लेकर मृत्यु तक जितने भी इलाज करवाए है उन सभी का रिकॉर्ड रहेगा।
तो आइये जानते है की Health ID Card कैसे बनाये और इस आईडी कार्ड से हमारे सदस्यों को क्या क्या फायदा होगा|
इसका फायदा यह होगा की अगर आप किसी हॉस्पिटल में इलाज करवाने जाओगे तो वहां के डॉक्टर को इस कार्ड की मदद से पता चल जायेगा की आपको पास्ट में कौन सी बीमारियाँ थी और और कौन सा इलाज चल रहा था और कौन सी दावा का सेवन कर रहे थे ये सभी जानकारी डॉक्टर को आपकी कार्ड के मदद से आसानी से पता चल जायेगा इस सभी रिकॉर्ड देखकर डॉक्टर आसानी से आपका इलाज कर पाएंगे इससे आपको कोई भी कागजी दस्तावेज लाने, लेजाने और संभलकर रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Health Id Card अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए कैसे बनाए?

  • Health Id Card बनबाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप यहाँ Create Your Health ID Now (आपके सामने एक पॉपअप आएगा) इसमें आपको बताया जायेगा की Currently किस किस राज्य में कार्ड बनाया जा रहा है अगर इसमें आपके राज्य का नाम है तो आप Continue पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने Generate via Aadhaar का आप्शन आ जायेगा अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप इसपर क्लिक करके आसानी से अपना Health ID Card बनवा सकते है। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप निचे दिए गये I don't have Aadhaar / I don't want to use my Aadhaar for creating Health ID पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामने Generate via Mobile का आप्शन आ जायेगा उसपे क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और I Agree को टिक करे और सबमिट पर क्लिक करे आपके मोबाइल पर एक OTP सेंड किया जायेगा उस OTP को दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक कर दे|
  • OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जहाँ आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरे जैसे की : Name, HEALTH ID, PASSWORD, DATE OF BIRTH, STATE, DISTRIC OR GENDER सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटम पर क्लिक करे |
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका हेल्थ आईडी कार्ड बन जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है अथवा प्रिंट भी कर सकते है साथ ही आप Edit Profile में जाकर इस कार्ड में आप अपना पासवर्ड साइज़ फोटो भी लगा सकते है|
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट करके जरुर बताये|
Thanks for visiting my website

Post a Comment

0 Comments