Type Here to Get Search Results !

Mukhyamantri kanya utthan Yojana : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 0-2 वर्ष आयु के बच्ची के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र।

0
Mukhyamantri kanya utthan Yojana : समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDC) ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कन्याओं को राशि देना है। बिहार सरकार ने बाल कन्या विवाह रोकने के लिए प्रमुख पहल के रूप में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुवात की है। इस योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार एक बालिका के जन्म पर 5,000 रुपये, 10,000 इंटर स्कूल परीक्षा (अविवाहित) के पूरा होने के बाद और 25,000 स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करने पर प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ICDC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
Mukhyamantri kanya utthan Yojana यह योजना मुख्य रूप से 2018 में लागू कर दिया गया है इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में 2 बच्ची को ही लाभ मिल सकता है यह एक सार्वभौमिक योजना है जो सभी वर्ग के लोगों को दिया जाता है।

Mukhyamantri kanya utthan Yojana की महत्वपूर्ण तिथि।

आवेदन शुरू होने की तिथि : 14 अगस्त 2020
आवेदन की अंतिम तिथि : निर्धारित नहीं है।

Mukhyamantri kanya utthan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आप कहीं तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं -
आवेदन सरकारी हॉस्पिटल में अगर जन्म लेता है तो वहां से भी ऑनलाइन कराया जाता है।
अपने निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क कर वहां से भी ऑनलाइन करवा सकते हैं।
या फिर आप घर बैठे नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri kanya utthan Yojana राशि का विवरण।

कन्या के जन्म पर
₹2000
कन्या के 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं आधार पंजीकरण करने पर
₹1000
कन्या के 2 वर्ष पूरा होने पर (टीकाकरण उपरांत)
₹2000
प्रति वर्ष वर्ग 1-2 (पोशाक)
₹600
प्रति वर्ष वर्ग 3-5 (पोशाक)
₹700
प्रति वर्ष वर्ग 6-8 (पोशाक)
₹1000
प्रति वर्ष वर्ग 9-12 (पोशाक)
₹1500
प्रतिवर्ष वर्ग 7-12 किशोरी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन हेतु
₹700
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने पर (अविवाहित)
₹10000
स्नातक उत्तीर्ण होने पर
₹25000

Mukhyamantri kanya utthan Yojana निबंधन हेतु आवश्यक दस्तावेज।

जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) हेतु पंचायत सेवक एवं प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें।
आधार पंजीकरण (माता-पिता एवं कन्या लाभुक) के लिए प्रखंड स्तरीय आधार पंजीकरण केंद्र से संपर्क करें।

Mukhyamantri kanya utthan Yojana के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप घर बैठे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप अपने निकटतम आगनवाड़ी केंद्र द्वारा करवा सकते हैं या नहीं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1 सबसे पहले आप 👉 यहां क्लिक करें।

स्टेप 2 इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

स्टेप 3 फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे कि : वित्तीय वर्ष, योजना, जिला, परियोजना, क्षेत्र प्रकार, पंचायत, गांव और वार्ड चुने।

स्टेप 4 उसके बाद व्यक्तिगत जानकारी में पूछे जाने वाली सभी जानकारी भर जैसे कि : आधार नंबर (माता का), माता का नाम (आधार के अनुसार), आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या, शिशु का नाम (अंग्रेजी में), शिशु का नाम (हिंदी में), पिता का नाम (अंग्रेजी में), पिता का नाम (हिंदी में), माता का नाम (अंग्रेजी में), माता का नाम (हिंदी में), श्रेणी और मोबाइल नंबर।

स्टेप 5 उसके बाद बैंक का विवरण भरे जैसे कि : खाता संख्या (बिहार में स्थित बैंक), आई०एफ०एस०सी० (IFSC) कोड, बैंक का नाम।

स्टेप 6 उसके बाद दस्तावेज अपलोड करें जैसे : जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करें (जन्म प्रमाण पत्र केवल Jpg ya Pdf प्रारूप में 300kb तक में अपलोड करें।),
मां के साथ बच्चे की तस्वीर अपलोड करें। (मां के साथ बच्चे की तस्वीर केवल Jpg प्रारूप में 200kb तक में अपलोड करें।)

स्टेप 7 सभी जानकारी को भरने के बाद एक बार अपने स्तर से मिलान कर लें कि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही है उसके बाद "मूलभूत रिकॉर्ड सेव करें" पर क्लिक करें।


ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा WhatsApp group join करें

Post a Comment

0 Comments