Type Here to Get Search Results !

Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Recruitment 2020

0
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Recruitment 2020
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Recruitment
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर (HCRAJ) ने हाल ही में राजस्थान जिला न्यायालय लिपिकवर्गीय स्थापना नियम, 1986 (यथासंशोधित) [Rajasthan district courts ministerial Establishment rules, 1986] (As amended) के प्रावधानों के अंतर्गत राजस्थान के जिला न्यायालय में आशुलिपिक ग्रेड-3 (हिंदी/अंग्रेजी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (स्थाई लोक अदालत सहित) में आशुलिपिक (हिंदी) निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप (online format) में ऑनलाइन आवेदन (online application) आमंत्रित किए गए है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक से इस Rajasthan High Court, jodhpur (HCRAJ) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं नीचे दी गई लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) number of vacancies
इस राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर (HCRAJ) में कुल 434 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसे आप डिटेल्स में पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
For district court
Post name
Category
Total post
Stenographer Hindi group-|||
Non tsp area
329
Tsp area
11
Stenographer English group-|||
Non tsp area
51
Tsp area
03
For district legal services authorities (DLSAs)
Stenographer Hindi group-|||
Non tsp area
36
Tsp area
04
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) organisation and post
यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर (RPSC) ने जिला न्यायालय में आशुलिपिक ग्रेड-3 (हिंदी/अंग्रेजी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (स्थाई लोक अदालत सहित) में आशुलिपिक (हिंदी) पदो पर की जा रही है।
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Pay Scale
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर (RPSC) में चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार 2 वर्ष की अवधि तक रुपया 23,700/- (fixed) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल ₹ 33,800 से 1,06,700 संदेह होगा।
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) minimum academic qualification
A candidate for direct requirement :
1.Must have passed the Senior Secondary Examination in Arts or Science or Commerce of the Rajasthan board of secondary Education or an Examination equivalent thereto recognized by the Government or any Higher Examination and ;
2. must possess a good working knowledge of Hindi as written in Devanagari script & of Rajasthani Dialects and;
3. must have passed :-
"O" or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of lndia;
or
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation & Computer Software (DPCS) certificate organized under National/ State Council of Vocational Training Scheme;
or
Diploma in Computer Science/ Computer Application from any university established by Law in india or from an institution recognized by the Government;
or
Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic institution recognized by the Government;
or
Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) Conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited;
or
Senior Secondary School Examination with Computer Science as an optional subject;
or
Any equivalent or higher qualification.
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Age Limit
इन पदों को अप्लाई करने के लिए आवेदन की आयु 1 जनवरी 2021 को-
(1.)
न्यूनतम आयु
18 वर्ष
(2.)
अधिकतम आयु
40 वर्ष

महिला अभ्यार्थी के लिए
45 वर्ष

पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के  लिए
45 वर्ष

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए
45 वर्ष
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Application FEE
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर (HCRAJ) में सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग- अलग शुल्क लागू किया गया है - 
  • सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / अन्य राज्य के आवेदक हेतु - ₹ 650/-
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक / दिव्यांगजन हेतु - ₹ 400/-

Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) requirement important date
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि - 30 जनवरी 2020 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2020
  • ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 29 फरवरी 2020
  • परीक्षा की तिथि - नोटिफिकेशन आने पर सूचित किया जाएगा।

Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) selection process
अभ्यार्थी की चयन प्रक्रिया निम्नअनुसार रहेगी -
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) applying process

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://hcraj.nic.in/ पर उपलब्ध apply online link को click कर अथवा हमारे द्वारा नीचे दिया क्या लिंक apply online का चयन करना होगा।
  2. Apply online पर क्लिक करने के बाद आप भर्ती के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय उसके सभी कलम को पूर्ण रूप से भरे। जैसे :- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अपिव, डब्ल्यूएस एवं विकलांगता की श्रेणी मोबाइल नंबर, ईमेल आई-डी इत्यादि।
  3. अभ्यार्थी को परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात requirement portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक (application ID) जनरेट करना होगा।
  4. अभ्यार्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करें।
  5. अभ्यार्थी को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधाओं में किसी भी प्रकार का शुल्क रिफंड नहीं किया जाएगा।
  6. अभ्यार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित transaction का निलंबित सत्यापन समय रहते हो सके।
  7. आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक (application ID) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ आवेदन पत्र के preview को आवेदन submit नहीं माना जाएगा।
  8. आवेदन को ऑनलाइन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो official website पर दिए गए help desk number या email पर संपर्क करें।
  9. अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिंट अवश्य रुप से निकाल ले।
Rajasthan High Court, Jodhpur (HCRAJ) Important Link
Apply online
Registration*|*Login
Official notification
Official website
Note - इस भर्ती को अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ ले उसके बाद ही अप्लाई करें धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments